पीसीसी चीफ डोटासरा ने की रक्तदाताओं की होंसला अफजाई, शिविर में 129 युनिट का हुआ संग्रहण
लक्षमनगढ 31मई । शिव ढप मंडल व राष्ट्रीय फुले बिग्रेड की ओर से सेठों की कोठी बस स्टैंड स्थित प्रगति स्टील पर आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी में युवाओं में जबरदस्त उत्साह व जोश नजर आया। रक्तदान के प्रति युवाओं के जोश को देख पीसीसी चीफ लक्षमनगढ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा भी शिविर स्थल पर पहुंच कर युवाओं की होंसला अफजाई की।
आयोजन समिति के अनुसार शिविर में 129 युनिट रक्त का संग्रहण हुआ तथा जयपुर के राजपरी फाउंडेशन ने संग्रहण किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्षमनगढ विधायक गोविन्द डोटासरा, महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामवतार सिंगोदिया, सीकर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, महात्मा ज्योतिबा फुले विकास समिति के अध्यक्ष विनोद गौड़, सैनी समाज संस्था के अध्यक्ष रामगोपाल चुनवाल,
शिक्षक भागीरथ चुनवाल,मुकेश चुनवाल, समाजसेवी भंवर लाल सांखला, भगीरथ सांखला, सोहन चुनावल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुलडाराम धाभाई,गौरीशंकर भाटी, फुले ब्रिगेड यूथ के जिला अध्यक्ष मनोज राकसिया,सरपंच प्रतिनिधि सुरेश बगड़ी, मुकेश मानासी, पार्षद प्रतिनिधि संजीव भानुका, बादल राकसिया, आकाश कुमावत , सहायक लेखाधिकारी प्रथम ताराचंद सैनी,मामराज बाजियां, अशोक पारीक, ताराचन्द बगड़ी, लोकसेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट के प्रभारी राजेन्द्र माटोलिया, हरिराम प्रजापत, राजेश गुर्जर,अनिल सांखला, सांखला, सुरेन्द्र सांखला, महेंद्र सांखला, विकास सांखला, नेमीचंद सांखला, अनिल चुनवाल, जगदीश मातवा, मुकेश सांखला,मनोज गौड धाभाई की ढाणी,फुले ब्रिगेड के तहसील अध्यक्ष विनोद सांखला, विकास गौड़, जितेन्द्र टाक, हितेश सांखला, महावीर जाजम आदि ने शिविर स्थल पहुंच कर रक्तदाताओं की होंसला अफजाई की ।