फुलेरा (दामोदर कुमावत)
यूथफेडरेशन द्वारा महावीर शूटिंग अकादमी जयपुर मे स्पोर्ट्स एक्सीलेंस अवार्ड प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें 30 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ीयों के साथ ही 10 समाज सेवीयो को सम्मानित किया गया! यूथ फेडरेशन की एंकर खुशी शेखावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथी यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह राठौड़, अध्यक्षता कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता महावीर सिंह शेखावत, विशिष्ट अतिथी यूथ फेडरेशन की प्रदेश अध्यक्षा महिला इकाई अर्चना राजावत, रघुवीर सिंह शेखावत , नेहा दीक्षित, सपना सिंह आदि थे।
इस अवसर पर रविंद्र सिंह राठौड़ ने बताया की यूथ फेडरेशन खिलाडियों और युवा और समाज सेवा के लिए कार्यरत है खेल भावना से ही सदभाव बढ़ता है समाज को खिलाडियों से प्रेरणा लेने की जरूरत है।
कॉमनवेल्थ गेम्स पदक विजेता महावीर सिंह शेखावत ने बताया की आज युवा पीढ़ी को खेल मे भाव लेने की जरूरत है जो विपरीत परिस्थिति मे भी हमे संयम से काम लेने की सीख देती है निशानेबाजी खेल से एकाग्रता बढ़ती है! इस अवसर पर अर्चना राजावत ने भी युवाओ को सभी वर्गो को साथ लेने की अपील की! सभी अतिथियों ने खिलाडियों के योगदान की प्रशंसा की और उनके प्रदर्शन को सराहा।