मकराना (मोहम्मद शहजाद)। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत बोरावड़ नगर पालिका प्रशासन की ओर से कार्यवाही करते हुए शहर के विभिन्न स्थानों से दस किलो सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियां जब्त की है। स्वच्छ भारत मिशन की नगर पालिका प्रभारी इन्जीनियर प्रियंका सैनी ने बताया कि उनके साथ सफाई निरीक्षक रामकिशोर, जेटीए मुकेशसिंह शेखावत सहित स्टॉफ के अन्य सदस्यों के साथ शहर के मुख्य बाजार,

यूको बैंक क्षेत्र सहित अन्य बाजारों की दुकानों से सिंगल यूज प्लास्टिक की दस किलो थैलियां जब्त करने की कार्यवाही को अन्जाम दिया है। सैनी ने बताया कि पूर्व में पालिका प्रशासन के साथ की गई कार्यवाही के बाद शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग कम हुआ है तथा लोग कपड़े की थैलियों का उपयोग करने लगे है। उन्होंने बताया कि पालिका प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को बन्द करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Author: Aapno City News






