
रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- रेण में चल रहे स्वर्गीय आचार्य हरिनारायण शास्त्री की तीसरी बरसी महोत्सव में भाग लेने के लिए नोखा से सैंकड़ों भक्त लोग शनिवार को रेण पहुंचे,

प्रवक्ता गजेंद्र सेन ने बताया आचार्य सज्जन राम महाराज सहित अनेक संत महात्माओं के दर्शन कर श्रीमद भगवत कथा का लाभ लिया। वही संत सुखदेव महाराज ने सुंदर भजन सुनाए,

इस अवसर पर उत्तराधिकारी संत बस्तिराम महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के बाल्य काल की लीलाओं का वर्णन किया इसी कड़ी में आचार्य श्री ने सत्संग का महत्व बताते हुवे जीवन को सहज और सरलता से जीने का मार्ग बताया।


Author: Aapno City News







