जयपुरसिटी कीऐतिहासिक विरासत प्रमोट का उद्देश्य।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
आज 02 जून को वर्ल्ड बाइसिकल डे मनाया जा रहा है। इस अवसर पर एमटीबी जयपुर राइड क्लब की ओर से जयपुर शहर की ऐतिहासिक विरासत को प्रमोट करने के उद्देश्य से सिटी राइड का आयोजन किया गया।
वर्ल्ड बाइसाइकिल डे पर सिटी राइड जयपुर के प्रमुख स्थल पांच बत्ती से प्रारंभ होकर अजमेरी गेट, हवामहल होते हुए जल महल तक पहुंच कर संपन्न हुई। इस राइड में सभी उम्र के साइकिलिस्ट ने उत्साह के साथ भाग लिया।
राइड में क्लब के फाउंडर त्रिलोक कुमार, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के साथ-साथ दीपक परनामी, विकास, पुष्पेंद्र, सीपी, संजय, पियूष सहित अनेक साइकिलिस्टो ने भागीदारी निभाई । आज की इस राइड के माध्यम से साइकिलिंग के बारे में जानकारी प्रदान की गई और इससे होने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया गया।