रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- आगामी खरीफ की फसल को मदैनजर रखते हुए नागौर कृषि विभाग ने किसानों के लिए मूंग की एक अच्छी किस्म का बीज उपलब्ध कराया है। कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर एस.के. बैरवा ने मीडिया को बताया कि सोमवार 3 जून से कृषि विज्ञान केंद्र अठियासन में कार्यालय दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मूंग के उन्नत किस्म के बीज किसानों के लिए उपलब्ध रहेंगे ।
केंद्र के सस्य वैज्ञानिक एवं बीज नोडल अधिकारी डॉक्टर हरिराम चौधरी ने बताया कि किसानों को मूंग की उन्नत किस्म जी.एम. 7 कार्यालय समय में नगद 150 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से दिया जाएगा ।सभी काश्तकारों को मूंग के उन्नत एवं प्रमाणित बीज लेने के लिए नगद भुगतान करना अनिवार्य होगा। इन्होंने बताया कि इस किस्म के मूंग 70 से 80 दिनों के बीच पकने वाली फसल है और नागौर क्षेत्र के लिए यह किस्म बेहद उपयोगी है।