एन डब्ल्यू आर ई यू के महामंत्री मुकेश माथुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्वेदी ने बांदीकुई में संगठन की मीटिंग ली गई।


दोनों नेताओं के स्वागत में यूनियन कार्यकर्ताओं ने  बिछाए पलक पावड़े जुलूस के साथ पहुंचे सभा स्थल।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे बांदीकुई  एन डब्लूआर ई यू की तीनों ब्रांचों की मीटिंग लेने के लिए यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर एंव जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी बांदीकुई पहुंचे।

दोनों नेताओं के बांदीकुई पहुंचने पर यहां के यूनियन पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर जमकर नारेबाजी करतेहुए मालाओं से लादकर भव्यस्वागत कर मीटिंगस्थल कम्युनिटी हॉल तक जुलूस के रूप में रास्ते में जगह-जगह स्वागत किया गया, तथा कम्युनिटी हॉल में सभी अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

प्रात 10:15 बजे महामंत्री मुकेश माथुर, जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी,और एन डब्ल्यू आर ई यु बांदीकुई की तीनों ब्रांच की मीटिंग   कम्युनिटी हॉल जहां कोषाध्यक्ष राकेश यादव पूर्व उपाध्यक्ष माधवेंद्र सिंह (टोनी) की उपस्थिति में  मीटिंग का  आयोजन किया गया।

मीटिंग में उपस्थित यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्य कर्ताओं को मुकेश माथुर ने कहा कि भारतीय रेल में एम्पलाई यूनियन ही रेल कर्मचारी हित में काम करती है हमें एकजुट रहना होगा , जबकि कार्यकारी अध्यक्ष चतुर्वेदी ने कहा कि हम कर्मचारियों को सदैव संगठित रहना चाहिए उन्होंने कहा कि संगठन में शक्ति होती है, एसे बहुत से मुद्दो पर चर्चा की गई आने वाले मान्यता प्राप्त संगठनों के चुनाव से संबधित चर्चा की गई

तथा विषम परिस्थितियों के बीच किस प्रकार काम कर रहे ट्रैकमैन ,इलेक्ट्रिक विभाग, सिग्नल विभाग ,यांत्रिक विभाग, यातायात विभाग एवं इंजीनियरिंग विभाग सभी को लेकर चर्चा की गई, मीटिंग का संचालन राजकिशोर पूर्व उपाध्यक्ष द्वारा किया गया तथा मीटिंग में बांदीकुई के अनिल विजय , संजय भटनागर      धर्म सिंह गुर्जर ,हरिश्चंद्र गुर्जर, मंडल सहायक सचिव मानसिंह गांगुली, रघुवीर सिंह , बलवीर, महावीर और बादीकुई तीनों  ब्रांच के सैकड़ो कर्मचारी मीटिंग में उपस्थित थे

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer