[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण- इंदोकली क्षैत्र में बदला मौसम का मिजाज

रूण फखरुद्दीन खोखर

गर्मी से मिली राहत,रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

रूण-नागौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार शाम को आसपास के क्षेत्रों में दोपहर आंधी का दौर शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहा इस दौरान बारिश से तेज गर्मी व आंधी से राहत मिली है, इस दौरान इंदोकली ,रूण क्षेत्र के कई गांवों में बरसात हुई।

तेज गर्मी के बाद बारिश से मौसम सुहाना हो गया, किसानों ने बताया इस बरसात से कपास की फसल को गर्मी में जीवनदान मिलेगा। लगभग एक घंटे चली बरसात में बच्चों ने नहाने का आनंद लिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]