[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सात दिवसीय योग चिकित्सा शिविर प्रारम्भ


लक्ष्मणगढ, 03 जून । लक्ष्मणगढ नागरिक परिषद महिला प्रकोष्ठ की ओर से यहां परिषद के सेवा मन्दिर भवन में सात दिवसीय योग चिकित्सा शिविर रविवार से शुरू हुआ । महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारियों व योगाचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारम्भ किया ।


योगाचार्य मास्टर अंकित कुमावत ने बताया कि इस शिविर में योगाभ्यास के साथ-साथ योग विधियों से विभिन्न बीमारियों के उपचार की जानकारी भी दी जाएगी । उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से अनेक बीमारियों से मुक्ति पाई जा सकती है और कई असाध्य रोगों से बचा जा सकता है। योग चिकित्सा पद्धति न केवल कारगर है अपितु सर्वाधिक सुरक्षित और विश्वसनीय भी है।
महिला प्रकोष्ठ सचिव एवं शिविर संयोजिका सोनू सोमानी ने बताया कि आगामी 08 जून तक चलने वाला यह शिविर केवल महिलाओं के लिए है और पूरी तरह से नि:शुल्क है। शिविर का समय रोजाना सायंकाल 06 से 07 बजे तक है और इसमें कोई भी महिला योगाभ्यास एवं योग चिकित्सा का लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में बैक पेन, सरवाइकल पेन, घुटनों का दर्द, यूरीन इन्फेक्शन, शारीरिक थकान, चर्म रोग, कम-ज्यादा वजन आदि विभिन्न बीमारियों का योगासन के माध्यम से उपचार का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
प्रारम्भ में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनीता पुजारी नें परिषद द्वारा संचालित विभिन्न सेवा प्रकल्पों की जानकारी दी तथा योगाचार्य अंकित कुमावत का परिचय प्रस्तुत किया। शिविर शुभारम्भ के समय महिला प्रकोष्ठ पदाधिकारी डॉ. मधु शर्मा, गीता जोशी,सरिता शर्मा, अरुणा पाराशर एवं संगीता शर्मा भी उपस्थित थीं ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]