पुराना पुलिस थाना के सामने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में सोमवार को  बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे

(नि.स.)                                                                                                                                                                           पादूकलां। कस्बे के पुराना पुलिस थाना के सामने भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में सोमवार को  बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे बांधे  ग्राम विकास अधिकारी एवं महानरेगा मेट  बीएलओ  ग्राम पंचायत स्टाफ ने एक पहल शुरू करते हुऐ भीषण गर्मी में पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए परिंडे बांधने का अभियान चलाया है,जिसकी ग्रामीणों में प्रशंसा कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा  ने बताया कि ग्राम पंचायत स्टाफ महानरेगा मेट एवं बीएलओ ने मिलकर ग्राम पंचायत परिसर में सार्वजनिक स्थलों पर लगाये परिंडे इस पुनीत कार्य में ग्राम पंचायत स्टाफ और महानरेगा मेट एवं बीएलओ ने लोगों से परिंडे लगाने व इनकी  सुरक्षा की गुहार लगाईं गई। कनिष्ठ सहायक ताराचंद फडौदा ने बताया कि ग्राम पंचायत स्टाफ  महानरेगा मेट व   बीएलओ द्वारा हर वृक्ष जल वह हर पेड़ पर पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत व पांच पांच छात्रों के समूह को प्रत्येक वृक्ष पर लगे परिडे को भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा कनिष्ठ सहायक ताराचंद फडौदा जेटीयों मोतीलाल वर्मा बीएलओ आशाराम पाराशरीया ग्राम पंचायत सुरक्षा गार्ड झूमर लाल सेन ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक अनूप कुमार सेन महानरेगा मेट दिनेश बेड़ा, वीरेंद्र सिंह,दिनेश मेहरा, नरसाराम गोरा,दिनेश सोनी, टीपू सुल्तान, मुकेश भाटी सहित युवा ग्रामीण आदि मौजूद रहे ।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer