[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

युवा इस्लाह कमेटी ने किया सोलंकी का सम्मान


मकराना (मोहम्मद शहजाद )। मेड़तिया सिलावट युवा इस्लाह कमेटी की ओर से कक्षा 10 में 91.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर कमेटी की ओर से अक्सा सोलंकी पुत्री अब्दुल जब्बार सोलंकी के निवास पहुंच कर समाज के गणमान्य नागरिकों के साथ समाज की युवा इसलाह कमेटी ने अक्सा सोलंकी को संस्था द्वारा माला पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर हौसला अफजाई की और मुंह मीठा कराया।

इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हमीद खिलजी ने कहा की समाज के होनहारों का मनोबल बढ़ाना सभी का कर्तव्य है। इस तरह प्रतिभावान विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने से शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन होता है और उन्हें ऊर्जा मिलती है

इस अवसर पर खिलजी ने कहा की आगामी समय में समाज का जो विधार्थी उच्चतम नंबर से परीक्षा परिणाम देगा उसके उच्च शिक्षा हेतु समाज हर संभव प्रयास करेगा।

इस अवसर पर संस्था के सेकेट्री शहादत अली सोलंकी, नायब सदर इस्लाम खिलजी, सहसचिव शहादत अली बलखी, खजांची अमीर हसन खिलजी, अब्दुल हकीम बलखी, सलाउद्दीन सोलंकी, सलीम खिलजी, मोहम्मद यूनुस हरसोरिया, सलाम खिलजी, अब्दुल लतीफ खिलजी, अफजल खिलजी, इफ्तेखार खिलजी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]