(नि.स.)
पादूकलां। अजमेर बीकानेर हाईवे 58 पर थाट फांटा के पास शाम 6 बजे के करीब कार और ट्रैक्टर में भिडंत हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया।

इस दौरान मेड़ता सिटी से जयपुर जा रहे मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु ने अपनी कार को रोककर घायल को उपचार के लिए पादूकलां चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉ. सीताराम डारा ने घायल का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में अजमेर रैफर कर दिया। जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार कल्लूदीन तेली (44) निवासी पादूकलां अपनी कार से मेड़ता की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से तेजगति से आ रहे ट्रैक्टर से टक्कर हो गई। जिससे कल्लुदीन गंभीर घायल हो गया।

Author: Aapno City News






