(नि.स.) पादूकलॉ। कस्बे सहित आस पास ग्रामीण आंचल में बधुवार को विश्व पर्यावरण दिवस बडे धुमधाम से मनाया विश्व पर्यावरण दिवस का बुधवार को कस्बे सहित आसपास के गांवो में कई कार्यक्रमो के साथ सामाजिक संघटनो ने बडे उत्साह से मनाया।
सभी सरकारी व गैरसरकारी दफ्तर सहित सार्वजनिक स्थान गौशाला खेल मैदान, मोक्षधाम अपने खेत खलियान,बाडे सहित आस पास क्षैत्र वृक्षारोपण किया। इस मौके समाज सेवी युवा नेता दिनेश बेड़ा ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विभिन्न परिसर में वृक्षारोपण किया गया। बेड़ा ने कहा कि 10वृक्ष मिलकर एक व्यस्क व्यक्ति के जिन्दगी भर के किये हुये प्रदूषण को नष्ट करते है। जिसमें ऑक्सीजन की कमी सबसे बड़ी चिंता का विषय है पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी अधिकाधिक वृक्षारोपण ओर पेड़ो के रख रखाव से ही संभव है। पेड़ पौधे धरती का श्रृंगार है।
दीपेंद्र सिंह ने पेड़ो को महत्व बताते हुवे पेड़ो की तुलना पुत्रो से कि ओर बताया की पेड़ हमेशा बिना किसी लोभ के आमजन कि सेवा करते है तो आमजन को भी पेड़ो का रख रखाव ओर अपने पुत्र के समान रखना चाहिए। पिछले वर्षों तक जहां हम पर्यावण को लेकर अधिक चिंता में थे।जिसमें मौजूद युवा साथी रहे समाज सेवी दिनेश बेड़ा,दीपेन्द्र सिंह, मुकेश माकड, राकेश गौदारा, राधेश्याम सैन,रविंद्र गोदारा ,रणवीर सिंह ,रामकिशोर गोरा, दीपक धुण, तुलछाराम बेड़ा,कानापुरी, हरेंद्र गोरा,शिवनारायण सेन आदि मौजूद रहे युवा नेता दिनेश बेड़ा ने भी पेड़ो का महत्व बताया। सभी युवाशक्ति एवं ग्रामीणों से अपील की अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उनकी देखभाल स्वयं करें।