[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में छुटे पर्स जिसमें नगदी व  कीमती सामान को लौटा कर किया नैक काम। छुटा सामान पाकर यात्री ने दिया धन्यवाद।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सुरक्षा बल फुलेरा ने
04 जून को सवारी गाड़ी नंबर  12992 जयपुर  से उदयपुर ट्रेन में यात्री के छूटे पर्स में नकदी व कीमती सामान को यात्री के सुपुर्द कर नैक कार्य किया।

रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह नेबताया कि मंगलवार को सवारी गाड़ी नं.12992 जयपुर -उदयपुर के कोच नं. डी /1 की सीट नंबर 27 के यात्री गौरव आदि का एक पर्स गाड़ी में छूट जाने पर फुलेरा रेलवे स्टेशन पर

सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के निर्देशन में हेड कांस्टेबल गौरीशंकर और स्टाफ ने  यात्री का पर्स गाड़ी से उतारकर  RPFथाने पर लाए जिसके अंदर दो मोबाइल  एक हाथ घड़ी तथा 7680/ रुपया नगद  मिला जो यात्री को  सब इंस्पेक्टर विक्रम सिंह और म.हे.कां.ममता ने सुपुर्द किया जिस पर यात्री ने RPF का बहुत बहुत धन्यवाद दिया

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]