मेडिकल परीक्षा नीट में काजीपुरा के तीन छात्रों का चयन गांव में खुशी का माहौल

 
काजीपुरा सरपंच नवरतन कुमावत सहित ग्रामीणों ने किया अभिनंदन बधाई देने वालों का लगा तांता:-
कहते हैं खुद ही को कर बुलंद इतना कि खुद खुदा तुझसे आकर पूछे कि बोल बंदे तेरी रजा क्या है…… कुछ इसी प्रकार की पंक्तियां सटीक चरितार्थ होती है क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत काजीपुरा के तीन छात्रों का एनटीए द्वारा आयोजित मेडिकल परीक्षा 2024 नीट में चयन होने पर गांव में खुशी का माहौल नजर आ रहा है।

सांभरलेक पंचायत समिति की आदर्श ग्राम पंचायत काजीपुरा में शिव मंदिर की ढाणी में स्थित देवाराम अडावनिया के पुत्र पेमाराम के पुत्र मंगल चंद के सुपुत्र पवन अडावणिया का मेडिकल परीक्षा में कक्षा 12वीं के साथ 720 में से 685 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक में 6846 तथा कैटिगरी रैंक में 2718 रैंक तथा शेखर कुमावत पुत्र भंवर लाल भूरोदिया ने 720 में से 660 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 21167 तथा कैटिगरी रैंक 9369 और वही राहुल कुमावत पुत्र ओमप्रकाश भूरोदिया ने 720 में से 652 अंक हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 27729 तथा कैटिगरी रैंक 12471 प्राप्त होने पर परिवार तथा गांव में खुशी का माहौल हो गया वहीं सरपंच नवरतन कुमावत ने बताया कि

पवन अडावनिया के दादा पेमाराम जी एक सामान्य किसान परिवार से है जो खेती का काम करते हैं तथा पिताजी मंगल चंद कुमावत सामान्य कारीगर का काम करते हैं तथा माता प्रेम देवी का स्वास्थ्य खराब होते हुए भी पवन ने अपनी पढ़ाई का ध्यान नहीं बंटने दिया और एक गरीबी की स्थिति में रहते हुए भी एक उच्च परीक्षा में उत्तीर्ण होकर उसने इस बात को झुटला दिया की” रोशनी केवल महलों की चार दिवारी में होती है आज उजाला उस झोपड़ी में भी खूब हुआ जहां महलों वाले अंधेरा समझ बैठे थे।”।

शेखर ने बताया कि उनके पिता एक सामान्य LSA  कंपाउंडर की नौकरी करते हैं तथा उनकी प्रेरणा से और माता के आशीर्वाद से कठोर मेहनत कर इस मुकाम को हासिल किया राहुल कुमावत के पिताजी ओमप्रकाश भूरोदिया भी एक किसान है जो की खेती का काम करते हैं है  ।स्थानीय सरपंच नवरतन कुमावत ने बताया कि” पुत रा पग पालना में हीं दिख जावे” बहुमुखी प्रतिभा के धनी  इन प्रतिभाओं को इस प्लेटफार्म पर लाने का श्रेय उनके माता-पिता को जाता है ।

इन सभी विद्यार्थियों का मेडिकल परीक्षा में चयन होने पर सम्मान किया गया और शुभकामनाएं प्रेषित की गई। ग्राम पंचायत काजीपुरा में हर वर्ष ऐसी प्रतिभाएं आईआईटी, नीट, तथा यूपीएससी जैसी बड़ी परीक्षाओं में सफलता हासिल करके गांव का गौरव बढ़ाते हैं । इस मौके पर स्थानीय सरपंच नवरतन कुमावत ,पूर्व विधायक  फुलेरा निर्मल कुमावत ,ग्राम पंचायत सचिव अशोक ग्रोवर ,पंचायत सहायक मुकेश कुमावत ,शिक्षाविद गोपाल लाल कुमावत ,जितेंद्र अडावण्या ,कालूराम कुसुमीवाल सहित कई गणमान्य नागरिकों ने दूरभाष द्वारा बच्चों और उनके परिवारों जनो को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer