फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के जयपुर एवं गांधी नगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्यों के चलते यात्रियों को सुरक्षित यात्रा व सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। तथा स्टेशनों पर अतिरिक्त सूचना बोर्ड स्थापित किए गए हैं ।
साथ ही स्टेशन पर ट्रेनों के संचालन में बदलाव की सूचना भी समाचार पत्रों,इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा समय-समय पर यात्रियों को दी जा रही है। साथ ही स्टेशन पर भी अनाउंसमेंट सिस्टम द्वारा स्टेशन पर किए गए बदलाव की सूचना अनाउंसमेंट कर दी जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीणा नें बताया की जयपुर व गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते स्टेशन पर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते स्टेशन पर बदलवा किए गए है। यात्रियों की सुरक्षित यात्रा व सुविधा को देखते हुए स्टेशन पर कार्य किया जा रहा है।
जिसके चलते यात्रियों से अनुरोध है कि यात्री असुविधा से बचने के लिए पर्याप्त समय रहते स्टेशन पहुंच कर स्टेशन से यात्रा करें जिससे आपको को असुविधा ना हो। रेल प्रशासन यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए सदा कटिबद्ध है।