[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

संगीताचार्य संत बाबा भगवान दास की 17वीं पुण्य स्मृति में आयोजित संगीतसमारोह10 जून को


देश के मशहूर क्लासिक संगीतकार करेंगे शिरकत,
संगीताचार्य संत रामप्रकाश महाराज के सानिध्य में दादू मंदिर फुलेरा में आयोजन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) क्लासिक संगीत में पारंगत व संपूर्ण भारत में विख्यात संगीताचार्य संत स्व. बाबा भगवानदास की17वीं पुण्य स्मृति में उनके अनुयाई एवं शिष्यों ने संगीत समारोह का भव्य आयोजन फुलेरा के श्रीरामनगर पावर हाउस रोड स्थित श्री दादू मंदिर पर रखा गया है

जिसमें देश भर से जानी-मानी संगीतज्ञ हस्तियां शिरकत करेंगी। कार्यक्रम के व्यवस्थापक धर्मेंद्र स्वामी ने बताया कि श्री श्री 1008 महाराज श्री रेवती रमन दास भादीपीठ मीठड़ीनागौर की उपस्थिति में तथा संगीता आचार्य एवं दादूमंदिर महंत श्री श्री 108 संत रामप्रकाश महाराज के  सानिध्य में

क्लासिक एवं शास्त्रीय संगीत समारोह के आयोजन में दिल्ली से डॉ. अमृता दत्ता मजूमदार, उ. बाबू खान गायन रोजड़ी, उ.दिलीपखान गजल,भंवर खान रोजड़ी,उ.अल्लारखा खान सारंगी उ. साबिर हुसैन तबला कोलकाता, अब्दुल खान सुरेरा, अजीज खान जयपुर, शकील खान सुरेरा सहित जाने माने उस्ताद संगीतकार एवं कलाकार आमंत्रित किए गए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]