एकनंबर प्लेटफार्म पर जल सेवा करना पड़ रहा भारी। दुपहरी में छायाकी दरकार, एक जलसेवक हुआबीमार,
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
विगत काफी वर्षों से फुलेरा जंक्शन पर गर्मी के मौसम में व्यापारियों व गण मान्य लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन पर गर्मी के मौसम में यात्रियों को पानी पिलाकर परमार्थ सेवा की जाती रही है, इसी कड़ी में पिछले कई वर्षों से देनिक यात्री संघ ‘एकी’ की और से यह सेवा दी जा रही है,
जिसमें शुद्ध आरो का ठंडा पानी यात्रियों को उपलब्ध कराया जा रहा है इस कार्य में बूढ़े, जवान, महिलाएं, युवक-युवतीयां स्काउटस, व्यापरीगण, समाजसेवी संस्थान एवं नन्हे मुन्ने बच्चे भी अपना योगदान देकर पुनीत कार्य में सहयोग कर रहेहैं, इससे एक और लंबी दूरी की गाड़ियों में यात्रियों को पेयजल उपलब्ध होता है तो दूसरी ओर रेल प्रशासन को भी इस सेवा कार्य सेअच्छा खासा सहयोग मिल रहा है।
परंतु फुलेरा जंक्शन की भौगोलिक स्थिति में प्लेटफार्म का पृथक होना और वहां पर छाया की व्यवस्था नहीं होने से इन जलसेवकों को ट्रेनों में पानी पिलाना बड़ा भारी पड़ रहा है जो परेशानी का सबब हुआ है। गौरतलब है की रेल प्रशासन द्वारा प्लेटफार्म नंबर एक पर सवारी गाड़ी का आवागमन करवाने पर यहां पर पैयजल उपलब्ध कराने वाले जल सेवकों को भारी चिलचिलाती धूप में ट्रेन पर पानी पिलाने पहुंचना पड़ता है जिससे यात्री को तो राहत मिलती है,
पर जल सेवा करने वालों के लिए संकट मय स्थिति बनी रहती है इसका जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों एक जलसेवक जिनका नाम प्रेम नारायण कुमावत एक नंबर प्लेट फार्म पर यात्रियों को पानी पिलाने जाने से लगी लू एवं गर्म थपेड़ों से चक्कर खाकर बेहोशी की हालत में हो गए, जीन्हे तुरंत प्रभाव से फुलेरा अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया जो आज भी बीमारी से जूझ रहे हैं। दैनिक रेल यात्री संघ एकीकृत के अध्यक्ष अशोक वासुदेव ने रेल प्रशासन को अवगत कराते हुए मांग की है कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्लेटफार्म नंबर एक पर छाया की व्यवस्था की जाए तो रेल यात्रियों को सुविधा पूर्ण जल सेवा दी जाए।