
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के ग्राम उचेरिया में स्प्रिट से अवैध देशी शराब निर्माण की सूचना पर मकराना पुलिस द्वारा उचेरिया में कार्यवाही करते हुए आरोपी तिलोकचंद पुत्र प्रभुराम, जाती बावरी, उम्र 48 साल, निवासी उचेरिया को गिरफ्तार किया गया है।

थानाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने रहवासी मकान व बाड़ा में स्प्रिट से देशी अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ कर 2784 पव्वे तैयार अवैध देशी शराब, देशी शराब निर्माण की सामग्री, स्प्रिट 1400 लीटर, 22000 खाली पव्वे, लेबल, ढक्कन, पव्वे पैक करने की मशीन, अवैध शराब परिवहन करने में प्रयुक्त वाहन एक ट्रैक्टर मय ट्रॉली एवं एक पिकअप जब्त कर आरोपी तिलोकचंद को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।


Author: Aapno City News







