फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कस्बे के समीपवर्ती प्रसिद्ध आस्था के धाम श्री भन्दे बालाजी का तीन दिवसीय लक्खी मेला सोमवार से शुरू होगा। समिति के मंत्री हनुमान प्रसाद बालोदिया के मुताबिक सोमवार को समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पूनिया के द्वारा ध्वजारोहण के साथ मेले का श्री गणेश होगा।
वही इससे पूर्व निज मंदिर एवं मंदिर परिसर में भव्य झांकीयां व सजावट की गई, सोमवार रात्रि में राज्य के ख्यातिप्राप्त गायकारो द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।तथा मंगलवार को मुख्यमेला परवान पर होगा, जबकि 12 जून बुधवार को मेले में भोग प्रसादी व महाआरती के साथ मेले का समापन होगा।मेले की व्यवस्थाओं को लेकर रविवार को समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश पुनिया, कोषा ध्यक्ष हरजी रामचोधरी,बालूराम जाखड व सत्य नारायण कुमावत के द्वारा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तथा वर्तमान मे गर्मी व तेज धूप को देखते हुए मेलार्थीयो के लिए छाया व शीतल पेयजल की व्यवस्था हेतु दिशा निर्देश दिए । गोरतलब है कि मेले में हर वर्ष आसपास की स्वयंसेवी संस्थाओं व युवाओं द्वारा मेला स्थल पर ठंडे पानी की प्याऊ, नींबू पानी , कैरी की छाछ, आइसक्रीम सहित निशुल्क फलहार की व्यवस्था करते हैं।