ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

रेलवे पेशनर सोसाइटी के पुन:अध्यक्ष बने रमेश चंद वर्मा,सचिन बने लालचंद कुमावत।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) रेलवे पेंशनर्स सोसाइटी शाखा की मासिक सभा शाखा अध्यक्ष रमेश चंद्र वर्मा की अध्यक्षता में शेखावत मैरिज गार्डन फुलेरा में आयोजित की गई। शाखा कार्यकारिणी के तीन वर्ष पूर्ण होने पर नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाए गए।

यह चुनाव वरिष्ठ नागरिक परिषद के उपाध्यक्ष रामेश्वर दास कुमावत की देखरेख में संपन्न हुए।अध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र वर्मा,सचिव लाल चंदकुमावत एवं कोषाध्यक्ष  चंद्रप्रकाश त्रिपाठी को पुनः निर्विरोध एवं सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। सोसायटी के संरक्षक पद पर रामेश्वर दास कुमावत एवं अंकेक्षक पद पर महेश सहाय शर्मा को निर्वाचित किया गया।सभा में मोती लाल नगर,नेमीचंद, नंद लाल,सत्य प्रकाश जांगिड़, गंगा सहाय, ललित मोहन ओबेरॉय, दयाल दास, आदित्य प्रकाश सांखला, भागीरथ सिंहभाटी,गोपाल लाल बलाई,

धन्नालाल कुमावत,शेषनारायण सैनी, श्यामलाल सैनी, किशन लाल सैनी, भगवती प्रसाद डिक्या, गुलाबचंद जांगिड़, वीरेंद्र बंसल, श्यामसुंदर अग्रवाल,सत्येंद्र कुमार माथुर, लालाराम मीणा, अशोक कुमार शर्मा, बनवारी लाल, राजकुमार, रामप्रसाद कुमावत, एम के वर्मा, गिरधर गोपाल, सुमित्रा नाथावत, कालूराम, रमेश चंद कुमावत, श्री नारायण कुमावत एवं चेतन प्रकाश कुमावत मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer