महासंघ प्रमुख की मौजूदगी में होगा कार्यकारिणी का पुनर्गठन
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ का प्रांतीय अधिवेशन 15 जून को राजधानी जयपुर में विधानसभा भवन के पीछे लाल कोठी के ई-620 स्थित कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
जिसमें कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रमुख एवं प्रबोधक संघ के संरक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी की मौजूदगी में प्रबोधक हितों से जुड़े विविध मुद्दों पर विस्तृत चर्चा करने के साथ ही संघ संविधान के मुताबिक दो वर्षीय प्रांतीय कार्यकारिणी का भी पुनर्गठन किया जाएगा। जिसको लेकर प्रदेश भर के अधिकाधिक प्रबोधकों से अधिवेशन में भाग लेने का आह्वान किया गया है। प्रबोधक संघ के प्रदेश कार्यालय मंत्री मकराना निवासी मोहम्मद युसूफ नकवी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरलालसिंह डूकिया के नेतृत्व एवं एकीकृत महासंघ प्रमुख व प्रबोधक संघ के संरक्षक महेन्द्रसिंह चौधरी व एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र राणा की विशेष उपस्थिति में होने वाले प्रांतीय अधिवेशन में प्रदेश भर के प्रबोधकों की विभिन्न लम्बित मांगों यथा पुरानी सेवा की गणना उनके सेवाकाल में करने एवं प्रबोधकों की सम्मानजनक पदोन्नति करते हुए वेतन विसंगति दूर करने आदि प्रबोधक हितों से जुड़े विविध मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। साथ ही इस संबंध में संघ की गतिविधियों से जुड़ी आगामी कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी। नकवी ने बताया कि दो सत्रों में संपन्न होने वाले प्रबोधक संघ के प्रांतीय अधिवेशन के प्रथम सत्र में संघ के प्रदेश महामंत्री विकास शर्मा द्वारा गत दो वर्षों के संगठन के कामकाज आदि का संपूर्ण लेखा-जोखा प्रतिवेदन के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं द्वितीय सत्र में महासंघ प्रमुख महेन्द्रसिंह चौधरी की देखरेख में आगामी दो वर्षों के लिए पूर्ण लोकतांत्रिक तरीके से नवीन प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन चुनावों के लिए महासंघ प्रमुख महेन्द्रसिंह चौधरी ने मोहनलाल ऐचरा जयपुर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं गोपाललाल धाकड़ अजमेर, मोहम्मद युसूफ नकवी नागौर, रणजीतसिंह राजावत बूंदी, भूपेंद्र कुमार घोड़ेला श्रीगंगानगर व रमेश लबाना डूंगरपुर को निर्वाचन कमेटी सदस्य नियुक्त किया है। दूसरी ओर प्रबोधक संघ के इस अधिवेशन में प्रदेश भर से संघ की प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ही समस्त जिलों के जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक महामंत्रियों समेत राज्य भर से प्रबोधक संघ के करीब 500 से अधिक सक्रिय सदस्य भाग लेंगे।