मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना के वार्ड नंबर 21 के पार्षद मोहम्मद आदिल चौहान द्वारा आयुक्त महोदया को अवगत करवाया की आगामी कुछ ही दिनों में ईमाम चौक गौड़ाबास मे ईद-उल-अजहा के त्योहार को देखते हुए बकरा मण्डी लगने वाली है।

इसमें पशुपालक एवं खरीददार सभी एकत्रित होते है। अतः गर्मी के मौसम को देखते हुए यहाँ आमजन के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था, धूप से बचने हेतु अस्थाई टेन्ट की व्यवस्था तथा ठण्डी हवा के लिए कूलर की व्यवस्था कर दी जाए जिससे पशुपालको, खरीदारो एवं आमजन को राहत मिल सकें।

Author: Aapno City News






