सूचना सहायक भर्ती पदों की संख्या में की बढ़ोतरी : कर्नल राज्यवर्धन राठौड
फुलेरा(दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री और झोटवाड़ा से भाजपा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुएअहम फैसला लिया है। सूचना सहायक भर्ती 2023 में अब 3415 पदों पर भर्ती होगी।
इस सराहनीय फैसले से राजस्थान के युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त होंगे। कर्नल राज्य वर्धन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में राज्य के युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए हम सदैव संकल्पित हैं। इसी के तहत सूचना सहायक भर्ती 2023 में पदों की संख्या 2730 थी,जिसे बढ़ाकर 3415 कर दी गई है। बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सुनिश्चित हो रहे है।