(नि.स.) पादूकलां।निकटवर्ती ग्राम पंचायत मेवड़ा के संतशिरोमणि श्रीअच्छीनाथजी महाराज मंदिर परिसर में एक शाम गौ माता के नाम विशाल भजन संध्या16 जून को श्री शिव गौरक्षा गौशाला सेवा समिति, श्री अच्छीनाथजी महाराज मंदिर मेवड़ा बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया गया।
अच्छीनाथजी महाराज मंदिर के मंहत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज एवं साधु संतों के सानिध्य में बहुरंगी पोस्टर का विमोचन किया गया।मंहत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे इन गायों प्रति सनातन प्रेमियों की भावनाएं बनी रहे और पोस्टर विमोचन के साथ-साथ उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने का आशीर्वाद प्रदान किया।
अच्छीनाथ जी महाराज के मंदिर के मंहत पीर योगी लक्ष्मणनाथ जी महाराज बताया कि 16 जून रविवार हवन पूजन प्रातः 8:15 गौ माता पूजन एवं हवन पूर्णावती 11:00 बजे महाप्रसाद सांय 7:15 पर विशाल भजन संध्या सांय 8:15 साधु संतों के सानिध्य में नूतन गौशाला का शुभारंभ होगा साधुसंतों के सानिध्य में पीर योगी महंत मंगलनाथजी महाराज बड़ा आसान रातादूंढा थांवला रास मंडी के महंत पीर योगी नारायण नाथजी महाराज राष्ट्रीय प्रख्यात गौ भक्त गायक कलाकार डां ओम मुंडेल एंड पार्टी डिगना गौ माता की महिमा का गुणगान किया जाएगा।इस दौरान मंहत पीर योगी लक्ष्मणनाथजी महाराज,योगी रविनाथजी महाराज मंदिर पूजारी हनूमाननाथजी महाराज,भैरूराम टेलर,रेखाराम,हुक्माराम मेघवाल, हुक्माराम बङियासर,प्रेमसुख धेतवाल,गौभक्त सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।