(नि.स.) पादूकलां।बीजाथल कृषि पर्यवेक्षक क्षेत्र में सरपंच संग्राम राम की अध्यक्षता में कृषि पर्यवेक्षक जोगी राम मेहरा द्वारा राज्य योजना अंतर्गत मूंग बीज के किट वितरण किए गए । जिसमे लघु सीमांत महिला कृषकों को दिए गए
।आगामी खरीफ ऋतु की फसल बुआई पूर्व कृषकों को उच्च गुणवत्ता का प्रमाणित बीज कृषि विभाग द्वारा निशुल्क वितरण किए गए। मूंग फसल के उत्पादकता में वृद्धि करने के अद्देश्य के लिए अधिसूचित मूंग फसल की किस्म के प्रमाणित बीज के किट लघु सीमांत महिला कृषक को को वितरण किए गए ।जिसमे प्रत्येक महिला को 4 किलोग्राम का किट दिया गया । भारी संख्या में महिला किसानों की मूंग के किट लेने के लिए लगी भीड़।