
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम श्रीरामपुरा व मण्डपी में सहायक निदेशक कृषि विस्तार जोबनेर के निर्देशन में गुरुवार को कृषक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर संगोष्ठी में मूंगफली, बाजरा, ज्वार आदि खरीफ फसलों में लगने वाले कीट रोगो की विस्तृत जानकारी दी ।

सहायक अधिकारी सुमन कुमावत ने सफेद लट की रोकथाम के बारें में विस्तार से कृषकों को बताया। वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक रघुनाथ सिंह धायल में मूंगफली में कॉलर शेर रोग की रोकथाम के उपाय बतायें। साथ ही कृषको को गर्मियों की गहरी जुताई करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कृषि पर्यवेक्षक बीरबलमीणा, मोहनलाल यादव, संजू चौधरी व तेजपाल कुड़ी ने कृषकों को विभागीय एवं कृषि गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी।.


Author: Aapno City News







