रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण:-राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की निष्पादक मण्डल की 15वीं बैठक 12 जून 2024 के निर्णयानुसार नागौर जिले के पंचायत समिति मूंडवा की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूण को नया संदर्भ केन्द्र बनाया गया है,
प्रधानाचार्य रामजीवण गोलिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि रूण के आसपास के उन विधार्थियों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश नियमित रूप से विधालय में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं
उन्हें अपने गांव के नजदीक परीक्षा केंद्र होने पर अपनी आगे की पढ़ाई घर पर रहकर या अपने किसी रोजगार के साथ जारी रख सकेंगे। गोलिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूण में मुण्डवा ब्लाक में अधिकतम नांमाकन, लगातार उच्च परीक्षा परिणाम,स्टाफ की उपलब्धता के आधार पर ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मानाराम पचार,आर पी नरसिंह राम इनाणिया व नरसिंह राम पिडेल की अभिषंशा पर रूण में आर एस औ एस का संदर्भ केन्द्र बनाया गया है।