फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती स्कूल की ढाणी स्थित विश्वनाथ शिवालय में
78वाॅ अखंड रामध्वनी महोत्सव कल से विश्वनाथशिवालय मे कल 16 जून गंगा दशमी से 18 जून मंगलवार तक 48 घन्टे के लिए अखण्ड रामध्वनी महोत्सव शुरू होगा ।
श्री शंकर मंडल स्कूलकीढाणी के सचिव चन्द्रप्रकाश कुमावत ने बताया कि श्री विश्वनाथ शिवालय की 78 वीं स्थापना दिवस पर हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी जन सहयोग से 48 घंटे तक कल जेष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी से द्वादशमी तक अखण्ड रामध्वनी आयोजित होगी ।
रामध्वनी शुरू होने से पूर्व रविवार को सुबह सवा 8 हवन-पूजन होगा तथा समापन पर भी 18जून को सुबह सवा 8बजे हवन- पूजन के साथ समापन होगा ।मण्डल अध्यक्ष मूलचंद सुरोलिया व.कोषाध्यक्ष चिरंजीलाल बड़ीवाल के मुताबिक रामध्वनी महोत्सव मे “रघुपती राघव राजा राम पतित तपावन सीताराम “का अनवरत उच्चारण होगा ।