फुलेरा (दामोदर कुमावत)
एक बंदर को 11 केवीए लाइन का तेज करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया बगरू स्थित एक संस्थान ने काफी समय तक कड़ी मशक्कत की लेकिन बंदर का रेस्क्यू नहीं हो पाया तभी स्थानीय व्यक्ति कैलाश प्रजापति ने फुलेरा में संचालित एनिमल वेलफेयर संस्था के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया और बताया कि एक बंदर को करंट का झटका लगा है
और वह घायल है पीछे वाला पेर पूरा खराब हो गया है तभी एनिमल वेलफेयर संस्था के अध्यक्ष रोशन कुमावत ने संस्था के पशुधन निरीक्षक राज कुमार चौहान के साथ जाकर 6 घंटे की कड़ी मस्कत के बाद इधर से उधर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर एक दीवार से दूसरी दीवार एक छत से दूसरी छत पर जाकर बंदर का रेस्क्यू किया,
रेस्क्यू करने के बाद पशुधन निरीक्षक राजकुमार चौहान के सानिध्य में विवेक, केशव सैनी, हेमंत सांख्या, ने प्राथमिक उपचार किया गया, ओर एक पेर पूरा करंट लगने से खराब होने के कारण उसे अलग किया गया इलाज के बाद संस्था के द्वारा घायल बंदर को फुलेरा में स्थित नर्सरी के वन विभाग अधिकारी श्री श्याम शर्मा को सुपुर्द कर दिया, अब आगे का इलाज उनकी देखरेख में होगा और बंदर को स्वस्थ होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।