
मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर की 7 महिला खिलाड़ियों का नागौर जिला फुटबाल टीम में चयन हुआ है। सिटी क्लब मकराना के सचिव हनीफ गौड़ ने बताया की राष्टीय कोच रुखसार और नुजहत अली के प्रशिक्षण से निरमा, परमिला, बिंदु चौधरी, रेणुका, निशा, कोमल और कंचन का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

मकराना शहर कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बबलू गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया की क्लब के अब तक 100 खिलाडी राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके है।

क्लब के सदस्य बाबू लाल उर्फ मोहम्मद सईद, अनवर अली चौधरी, हाजी युसूफ सिसोदिया, लियाकत अली भाटी, रणवीर सिंह, हरी राम बोरावड़ ने खिलाड़ियों का माला पहनाकर स्वागत किया। ये खिलाडी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नागौर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Author: Aapno City News
