[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

ओम मुक्ति धाम मे नलकुंप की मांग को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के कर्बला चौक के पास स्थित ओम मुक्ति धाम समिति के अध्यक्ष कोमाराम गुर्जर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत से मुलाकात कर मुक्ति धाम में नलकुंप लगवाने की मांग की।

जिस पर मकराना विधायक ने जल्द ही कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। समिति के सचिव फूलचन्द परेवा ने बताया की दाह संस्कार के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नही होने के कारण ट्यूबेल अति आवश्यक है। इस मौके पर समिति के संरक्षक कैलाश घारू, उपाध्यक्ष सत्यनारायण टेपण, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश घारू, समिति सदस्य भागुराम बागड़ी,

पूर्व पार्षद सोहनलाल दोलिया, कांग्रेस ब्लाक शहर अध्यक्ष नाथूराम मेघवाल, कमल घारू, मनोज राजौरा, हनुमान गुर्जर, बिरदीचन्द, मुन्नालाल पवार, दीपक धोबी, रामेश्वर रेगर, कन्हैयालाल गुर्जर, कानाराम टेपण, पृथ्वीराज, सुभाष सहित कई समाज बन्धु मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]