(नि.स.) पादूकलां। कस्बे के बस्सी ढाणी स्थित खाटू श्याम मंदिर परिसर में 18 जून 2024 निर्जला एकादशी का व्रत 18 जुन दिन मंगलवार को है। जेष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी निर्जला एकादशी इस बार खाटू श्याम मंदिर परिसर में इस एकादशी को भव्य रूप से श्याम भक्त मनाएंगे सारे दिन भर कीर्तन अनेक प्रकार की झांकियां प्रस्तुत होगी।निर्जला एकादशी साल की 24 एकादशियों में सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण मानी जाती है।
निर्जला एकादशी का व्रत बिना अन्न और जल के किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। निर्जला एकादशी का व्रत किस दिन किया जाएगा साल की सभी एकादशी में निर्जला एकादशी सबसे कठिन माना जाता है। इसमें अन्न के साथ ही जल का त्याग करना पड़ता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, निर्जला एकादशी का व्रत और विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करने से मोक्ष और दीर्घायु का वरना मिलता है। वहीं जो श्रद्धालु साल की सभी चौबीस एकादशियों का उपवास करने में सक्षम नहीं है वे केवल निर्जला एकादशी का व्रत रखकर से दूसरी सभी एकादशियों का लाभ पा सकते हैं।निर्जला एकादशी शुक्ल पक्ष एकादशी उत्सव एकादशी 18 जून शाम 5.30 बजे चारभुजा महिला मित्र मंडल के तत्वाधान में निशान यात्रा निकाली जाएगी चारभुजा मंदिर से श्री श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली जाएगी गाजे-बाजे के साथ कीर्तन का आयोजन 6.00 बजे से महाआरतीशाम 7.30 श्याम प्रेमी बाबा की एकादशी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी।जिसमें सभी श्याम प्रेमी आमंत्रित हैं। श्याम मित्र मंडल विकास समिति के अध्यक्ष श्यामसुंदर दाधीच ने बताया कि 18 जून एकादशी पर्व पर निशान यात्रा निकाली जाएगी और अखंड ज्योति नयनाभिराम श्रृंगार पुष्प वर्षा की जाएगी बड़ी संख्या में श्याम भक्त वह श्याम प्रेमी निशान यात्रा सभी श्यामप्रेमी अधिक से अधिक भाग लेवें ।