[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

थाने पर ईद त्योहार को लेकर सीएलजी की बैठक आयोजित।


शांति और सोहाद्रता पूर्वक मनाएं त्योहार:थाना प्रभारी
फुलेरा(दामोदर कुमावत) पुलिस थाने पर रविवार को शाम ईद त्योहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी बाबू लाल मीणा की अध्यक्षता में सी एल जी सदस्यों, पुलिस मित्र व गणमान्य लोगों की बैठक आयोजित हुई ।

बेठक  को संबोधित करते हुए थानाधिकारी ने कहा कि  किसी भी धर्म और समुदाय के द्वारा आयोजित त्यौहार शांति और खुशी का पैगाम लेकर आते हैं।बैठक मे उपस्थित अब्दुल लतीफ कुरैशी व अलमुद्दीन ने बताया की फुलेरा क्षेत्र में सांभर बाय पास रोड स्थित ईदगाह, रेलवे स्थित पीली मस्जिद, हिरनोदा ,रोजड़ी  और खतवाड़ी में बकर ईद पर सुबह प्रातः लगभग 7.30 से लेकर 8:00 बजे तक ईदगाह पर नमाज अदा की जाएगी,

बैठक में थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित सी एल जी सदस्यों को आगाह करते हुए  बताया कि मोबाइल पर अनर्गल वार्ता से बचें किसी को भी अपनी बैंक संबंधी जानकारी न दें। उन्होंने लोगों से ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने को कहा । बैठक में शिक्षाविद शक्ति सिंह, जोड़ी से मोर मुकुट सिंह, विमल जैन विमल सोनी,शैलेंद्र शर्मा, मुरारी लाल सिवाल,चान्द मोहम्मद शेख,अलीमुद्दीन जोया ,श्रीमति पुजाभाटी, विमल सोनी ,मुकेश गगरानी ,सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]