[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रोड़ के मोड़ को कम करने पर बनी सहमति किसान अपने जमीन के हिस्से को छोड़ेंगे

रूण-नोखा चांदावता से दधवाड़ा जाने वाली मुख्य सड़क दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रही है इसी कड़ी में पिछले वर्ष यहां पर दो नाबालिग सगे भाई दुर्घटना के शिकार होकर मौत के मुंह में चले गए। उस वक्त मीडिया और ग्रामीणों की संयुक्त मांग पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने दो स्पीड ब्रेकर भी बनाए थे,

मगर मोड़ होने की वजह से यहां जीवनधारा मोड़ पर रोजाना कोई ना कोई दुर्घटना घटित हो रही हे जिसको लेकर काफी लम्बे समय से पीडब्ल्यूडी विभाग मेड़ता से ग्रामीणों की चल रही बातचीत पर गुरुवार को संज्ञान लेते हुए पीडब्ल्यूडी टीम ने जीवनधारा मोड़ का अवलोकन किया ,जिसमे पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता मेड़ता देवकरण डिडेल, जैईएन मनीषा , रोड़ ठेकेदार जयपाल सिंह राठौड़ पहुंचे।

 

जहां पर जनप्रतिनिधियों और ग्रामीण के बीच सकारात्मक चर्चा हुई राजू सैन ने खेत में बनी दीवार और उसके सामने वाले खेत कालू सिंह ने भी कुछ हिस्सा रोड़ का अपने खेत में देने को लेकर बनी सहमति जताई।
इस मौके पर नोखा चांदावता व दधवाडा गांव के ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह चांदावत, उपसरपंच सुभाष कटारिया, नरेंद्र सिंह राठौड़, भंवरसिंह, सुगन सिंह, लुणाराम देवासी, मनीष वैष्णव, अर्जुन सिंह, कालू खां, रामेश्वर सांखला, प्रहलाद सिंह, उमेद भाणु, राजू सिंह, जितेंद्र खेमादा, आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]