लक्ष्मणगढ़ 20 जून। (बाबूलाल सैनी)राज्य के उधोग, व्यापार एवं कर सलाहकार संघों के प्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में राज्य के 2024-25 के बजट पूर्व की सुझाव, संवाद व चर्चा मीटिंग में अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज एसोसिएशन आरटिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत ने शामिल होकर राजस्थान व शेखावाटी क्षेत्र के उधमियों, व्यापारियों व आमजन से जुड़े मुद्दों को प्रभावी तरीके से रखते हुए लिखित में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री कार्यालय जयपुर में बुधवार को आयोजित मीटिंग में प्रदेश के तीन दर्जन के करीब प्रमुख व्यापारिक संगठनों,कर सलाहकार संघों के साथ आयोजित मीटिंग में उपमुख्यमंत्री एवं वित मंत्री दिया कुमारी, उधोग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, उद्योग राज्य मंत्री के के विश्नोई, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल एवं प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता की मौजूदगी में आयोजित मीटिंग में आरटिया प्रदेश अध्यक्ष विष्णु भूत ने औधोगिक इकाईयों को गति देने, निवेश को बढ़ावा दे
ने, पानी बिजली की समस्या का त्वरित निराकरण, उधमियों से लगातार संवाद बनाए रखने के साथ ही शेखावाटी क्षेत्र में जहां औधोगिक क्षेत्र नहीं है
वहां औधोगिक क्षेत्र घोषित करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया को गति प्रदान करने, लघु, मध्यम व सुक्ष्म व्यापारियों को सरकार के द्वारा एमएसएमई में पंजीकृत व्यापारियों को 45 दिन की भुगतान अवधि को 3से 5 माह तक बढ़ाने, धार्मिक स्थलों में विधुत दर वाणिज्यक की बजाए घरेलू दर लागू करने, जीएसटी प्रक्रिया को सरल बनाने, प्रवासी उधोगपतियों द्वारा संचालित चैरिटी ट्रस्टों की आबादी में नई बनी स्कूलों को सांस्थानिक श्रेणी में पट्टे जारी करने में शिथिलता देने आदि प्रमुख सुझाव प्रभावी तरीके से रखते हुए लिखित में सुझाव दिए। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी एवं उधोग और व्यापारी संस्थाओं व कर सलाहकार संघों के प्रतिनिधि व आरटिया प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा मौजूद थे।