खबर मिलते ही नगर में छाया मातम, पूरा कस्बा शौक में डूबा।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) नगर पालिका की पार्षद श्रीमती प्रेम आहुजा का ऋषिकेश उत्तराखंड मे हृदय गती रूक जाने से देहावसान हो गया ।
श्रीमती प्रेम आहुजा नगर पालिका के वार्ड नंबर 18से वर्तमान पार्षद थी,तथा फुलेरा के पुर्व पालिकाध्यक्ष व वर्तमान व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहुजा की धर्म पत्नी थी ।श्रीमती आहुजा अपने पति व कस्बे वासीयो के साथ बद्रीनाथ यात्रा में श्रीमद्भागवत कथा मे भाग लेने गए हुए थे। संपूर्ण कथा कर वापस लौटते समय देवा दी देव महादेव की नगरी ऋषिकेशधाम में हृदय घात से देहावसान हो गया । श्रीमती प्रेम आहूजा यथा नाम तथा गुण, प्रेम और व्यवहार कुशल थी, श्रीमती आहुजा की देहान्त की खबर से कस्बे में मातम सा छा गया है ।