फुलेरा(दामोदरकुमावत) कस्बे के राजकीय उप जिला अस्पताल में फुल्ली ऑटोमेटिक बॉयोकेमिस्ट्री एनालाइजर व सीबीसी मशीन का शुभारम्भ कार्यक्रम उपजिला अस्पताल के प्रभारी पीएमओ डॉ. संजय शर्मा व वरिष्ठ नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. धर्मेन्द्र भामू ने फीता काटकर उद्धाटन किया। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ धर्मेंद्र मामू ने बताया कि ईआरबीए कम्पनी की दोनो आधुनिक जांच मशीने ट्रांससेयिया बॉयोमेडिकल लिमिटेड की ओर से सीएसआर फंड के अर्न्तगत फुलेरा उपजिला अस्पताल को उपलब्ध करवाई गई है, इन दोनो मशीनों की किमत 15 लाख रूपये करीब है।
इस अवसर पर डॉ. भामू ने बताया कि ईआरबीए कम्पनी की दोनो आधुनिक मशीनों से विश्वनीयता के साथ कम समय में जांच रिपोर्ट मिल सकेगी। फुल्ली ऑटोमेटिक बॉयो केमेस्ट्री एनालाइजर सेबॉयोकैमेस्ट्री की सभीजांचे व आधुनिक सीबीसी मशीन से सटीक व कम समय में खून की सम्पूर्ण जांच उपलब्ध हो सकेगी। इस अवसर पर अरबा कम्पनी के प्रतिनिधी मनीष हेडा व सुनिल शर्मा ने आधुनिक मशीनों की जानकारी मुहैया करवाई। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी रणवीर सिंह, लैब प्रभारी कमलेश चौहान, वरिष्ठ लैब टैक्नी शियन मनोज पारीक, लैब टैक्नीशियन गौरीशंकर कुमावत, लैब सहायक प्रिया सैनी, नवीन पंजाबी, कन्हैयालाल वर्मा,आबिद कुरेशी सहित अन्यकर्मी मौजूद रहे।