फुलेरा (दामोदर कुमावत)
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने झोटवाड़ा को दी और सौगात, 50 लाख रूपए के सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
-झोटवाड़ा की जन आकांक्षाओं को पूरा करने एवं क्षेत्र का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हाल ही में चल रहे विकास कार्यों की जनता ने प्रशंसा करते हुए आभार जताया।
राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री और भाजपा स झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने बुधवार को झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नं 53 में 50 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शिला न्यास किया। इस मौके पर
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, झोटवाड़ा की जन आकांक्षाओं को पूरा करने एवं क्षेत्र का समग्र विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।इस अवसर पर झोटवाड़ा की जनता ने कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ का आभार जताया और उनके विकास कार्यों की सराहना की।