मकराना (मोहम्मद शहजाद)। स्वास्थ्य समृद्धि और कैरियर विकास में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा की भूमिका आयुष मंत्रालय व राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित तृतीय राष्ट्रीय संगोष्ठी योगाकोन 2024 का आयोजन सुबोध लॉ कॉलेज परिसर शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में आयोजित किया गया।
जिसमें राजस्थान के कई प्राकृतिक चिकित्सालय योग संस्थान के विद्यार्थीयों ने भाग लिया। जिसमें मकराना स्थित कमला देवी प्रकृति चिकित्सा एवं योग संस्थान के निर्देशक डॉ. अरुण दायमा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री व आयुष विभाग मंत्री प्रेमचंद बेरवा थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर पी. के चौहान ने की। इस दौरान संयोजक डॉक्टर सतीश गुप्ता, स्पीकर बी.के दीपा बहन ईश्वरीय विश्वविद्यालय मुंबई, डॉक्टर रमाकांत मिश्रा एचओडी योग एवं नेचुरोपैथी राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, मनीष योगी, डॉक्टर दीपक माहेश्वरी प्रिंसिपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर, प्रोफेसर सरोज शर्मा, डॉक्टर नवनीत कुमार केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, डॉक्टर पुनीत के मलिक सचिव गांधी स्मारक प्राकृतिक चिकित्सा समिति राजघाट दिल्ली, डॉक्टर आदित्य भारद्वाज, डॉक्टर ईस्माइल टाक आरोग्य निर्देशक मानसरोवर जयपुर, डॉक्टर विनोद शर्मा, डॉ अमित चौहान, डॉक्टर श्रेया, जितेंद्र सैनी, जगदीश गुर्जर, हरदेव जाट, लक्ष्मण राम सहित अन्य उपस्थित रहे।