लक्ष्मणगढ़। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में प्रवासी उधोगपति भामाशाह समाजसेवी दो भाई अपने पिता की स्मृति में कमरें का निर्माण करवाएंगे।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष रामावतार सिंगोदिया व संयोजक सज्जन कुमार बबेरवाल ने बताया कि मुम्बई प्रवासी उधोगपति भामाशाह समाजसेवी विटमैन इंडिया के मालिक रविन्द्र कुमार राजेंद्र कुमार ने अपने पिता रामलाल सिंह मिटावा निवासी रामगढ़ शेखावाटी की स्मृति में महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में कमरे का निर्माण करवायें। उन्होंने बताया कि उधोगपति भामाशाह समाजसेवी मिटावा बंधुओं की ओर से तीन लाख का चैक छात्रावास को भेंट किया है। समिति के वित्तीय सलाहकार झाबरमल सिंगोदिया व महेंद्र चुनवाल ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता मुम्बई प्रवासी रामप्रसाद सिंगोदिया के विशेष सहयोग व छात्रावास निर्माण के प्रति सकारात्मक सोच ने भामाशाह मिटावा बंधुओं को प्रेरित कर कमरे निर्माण के तैयार किया है। उन्होंने बताया कि छात्रावास में कमरे निर्माण के लिए मिले आर्थिक सहयोग के लिए समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए मिटावा बंधुओं का आभार व्यक्त किया है।