[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

विद्यालय रूण को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का नया संदर्भ केन्द्र बनाया

रूण फखरुद्दीन खोखर

रूण-राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल जयपुर की निष्पादक मण्डल की 15वीं बैठक 12 जून 2024 के निर्णयानुसार पूरे राजस्थान में 440 नये संदर्भ केंद्र खोले गए हैं उनमें से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूण ब्लाक मूण्डवा जिला नागौर को नया संदर्भ केन्द्र बनाया गया है। प्रधानाचार्य रामजीवण गोलिया ने बताया कि  सत्र 2024-25 की स्टेट ओपन परीक्षा के लिए सेंटर बनाया गया है।

इन्होंने बताया कि आसपास के उन विधार्थियों को लाभ मिलेगा जो किसी कारणवश नियमित रूप से विधालय में अध्ययन नहीं कर पा रहे हैं उन्हें अपने गांव के नजदीक परीक्षा केंद्र होने पर अपनी आगे की पढ़ाई घर पर रहकर या अपने किसी रोजगार के साथ जारी रख सकेंगे।

गोलिया ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूण में मुण्डवा ब्लाक में अधिकतम नांमाकन, लगातार उच्च परीक्षा परिणाम,स्टाफ की उपलब्धता के आधार पर ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी  मानाराम  पचार, आरपी नरसिंहराम इनाणिया व नरसिंह राम पिडेल की अभिषंशा पर यहा रूण में आरएसऔएस का संदर्भ केन्द्र बनाया गया है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]