मकराना के चिकित्सकों ने ओपीडी सेवाओं के दौरान पेन डाउन कर किया विरोध


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना शहर के राजकीय उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट चिकित्सक के साथ दुष्कर्म, हत्या व अमानवीय घटना को लेकर शनिवार को ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करते हुए पेन डाउन किया। वही मकराना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार ने चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर फारूक मनियार व डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि महिला रेजिडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म, हत्या और मानवीय घटना से आहत होकर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स पर रात्रि में भीड़ द्वारा किए गए जानलेवा हमले के विरोध में देशभर के चिकित्सक आंदोलित है। जिसके तहत अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के समस्त सेवारत चिकित्सक संपूर्ण भारत के साथ साथ राजस्थान के चिकित्सक संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए इस अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित एवं गिरफ़्तार कर, दिवंगत चिकित्सक को न्याय और सभी चिकित्सकों के कार्य स्थल पर पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत शनिवार को पेन डाउन करते हुए ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार किया।

चिकित्सालय में उपस्थित रहते हुए काली पट्टी बांधकर आईपीडी और अति आवश्यक चिकित्सा सेवाएं जारी रखते हुए‌ अपना विरोध प्रदर्शित किया है। वही मकराना उपखंड अधिकारी सुनील कुमार द्वारा राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सभी चिकित्सकों से वार्ता करते हुए आपातकालीन सेवाएं व आईपीडी सेवाएं सुचारू रूप से रखने की बात कही, साथ ही उन्होंने अस्पताल में उपचाररत मरीजों से भी वार्ता की है। इस दौरान मकराना थानाधिकारी राजेश कुमार, डॉक्टर योगेन्द्र सिंह, डॉक्टर शाहनवाज खान, डॉक्टर रामनिवास आवला, डॉक्टर जावेद आलम, डॉक्टर योगिता, डॉक्टर मंजू, डॉक्टर ईश्वर, डॉक्टर नवरतन अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer