[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्वतंत्रता दिवस पर दैनिक रेलयात्री संघ (एकी) फुलेरा कार्यालय पर, रेलवे पेंशनर समिति के ए. एस. मल्होत्रा ने किया ध्वजारोहण।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
दैनिक रेल यात्री संघ ‘एकी, फुलेरा के अपने कार्यालय पर हर वर्ष की भांती, इस बार रेलवे पेंशनर समिति के   ए.एस. मल्होत्रा ने किया ।


समारोह की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक वासदेव द्वारा की गई। इस मौके पर जोनल रेलवे परामर्शदात्री समिति सदस्य भारतभूषण शर्मा,उपाध्यक्ष  बाबूलाल अजमेर, तारा चंद  कुमावत,खेमाराम चौधरी, महामंत्री,बलवीर गुर्जर संयोजक टीकम शर्मा, प्रवक्ता नीरज सेन,मुकेश  लखन,श्यामसुंदर पारीक, कोषाध्यक्षअमजद हुसैन,

सिद्दीकी संगठन मंत्री संतोष ढोल, मुख्य सलाहकार दुर्गा सिंह नरूका, इमरान खान, मुरली मनोहर ट्रेलर, कृष्णकांत शर्मा,प्रेम सेन, रमेश गुप्ता, सलमान आदि मुख्य रूप से शामिल थे महिला शक्ति में श्रीमती मोना,श्रीमती प्रेम सेन, श्रीमती गीतांजलि आदि शामिल थी
????

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]