रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-इस्लाम धर्म के पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले एक संत के खिलाफ एक समुदाय के लोगों ने सोमवार को कुचेरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मौलाना अरबाब आलम बाड़मेरी और मौलाना जावेद मिस्बाही ने बताया महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में एक धार्मिक सभा के दौरान 2 दिन पहले संत रामगिरी ने पैगंबर मोहम्मद साहब के बारे में गुस्ताखी करते हुए बेबुनियाद गलत बयानबाजी करके मुस्लिम समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है और देश के माहौल को खराब करने की कोशिश की है ,उस गलत बयानबाजी की मुस्लिम समाज घोर निंदा करता है।
इस दौरान मौलाना मोहम्मद रफीक, मौलाना अब्दुल हकीम, मौलाना सुभान अली ने बताया कि गांव रूण और भटनोखा के सैकड़ो ग्रामीणों ने सोमवार को कुचेरा थाने में इस संत के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है, इन्होंने बताया कि इस्लाम शांतिप्रिय मजहब है और ऐसी बयानबाजी से अराजकता का माहौल बनता है और देश के माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
इसलिए ऐसे गुस्ताखों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए । उपस्थित नौजवानों ने थानाधिकारी मुकेश कुमार चौधरी को अवगत कराया कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों का कोई धर्म नहीं होता है इसीलिए किसी भी समाज का हो उस पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। इस मौके पर गांव रूण और भटनोंखा के सैकड़ो मुस्लिम समुदाय के लोग थाने में उपस्थित रहे।