[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

21 अगस्त को भारत बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जी आरपी ने की सीएलजी बैठक।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवे पुलिस  निरीक्षक गुलजारीलाल की अध्यक्षता में रेलवे स्टेशनके  वीआईपी रूम में सोमवार  को सी एल जी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान पर कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर उपस्थित सीएलजी सदस्यों से चर्चा कर उन्हें बताया गया कि रेल परिषर,कस्बे में आस पास, तथा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध गति विधियों आदि में ऐसे लोग जो व्यवस्थाओं को प्रभावित कर सकें ऐसे लोगों का ध्यान रखते हुए पुलिस प्रशासन या रेलवे नियंत्रक को तुरंत प्रभाव से सूचना दें

इससे गैर कानूनी गतिविधियों पर अंकुश लग सके इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक राजेश सिंह, एअसआई गूगन राम, हेड कांस्टेबल ममता, नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता संजय पारीक, समाजसेवी शेषनारायण सैनी, श्याम लाल सैनी, रोशन लाल, अमरचंद, यासीन खान, सद्दामहुसैन,जसवंत सिंह, सिराजुद्दीन, राजेश सिंह आदि गणमान्य लोगों उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]