[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भादवा मास सेवा समिति द्वारा पद यात्रियों के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्था।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुराना फुलेरा पाँच बत्ती चौराहे पर मंगलवार को  श्रीदादू आश्रम महंत संगीताचार्य संत राम प्रसाद स्वामी के सानिध्य में भादवा माह सेवा समिति की ओर से एक माह के लिए पद यात्रियों की सेवा में विश्राम स्थल, अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था की गई है ।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि माली सैनी समाज के अध्यक्ष तेजकरण सैनी व विशिष्ट अतिथि वेदांत आश्रम के महंत सत्य नारायण सैनी रहे । जबकि अध्यक्षता समिति अध्यक्ष शैतान सिंह ने की । व्यवस्थापक मांगीलाल जांगिड़ व मनमोहन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भादवा मास समिति की ओर से लगातार 8 वर्षों से पदयात्री श्रद्धालुओं के लिए एक माह तक विश्रामस्थल, अल्पाहार,भोजन, पानी की व्यवस्था सुचारू की जाती रही है ।

कार्यक्रम में सर्व प्रथम लोक देवता रामदेव महाराज व तेजाजी महाराज के छाया चित्र पर माला पहनाकर के दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस मौके पर समिति के मंत्री नंद किशोर शर्मा,उपाध्यक्ष जानकी लाल कुमावत, संरक्षक दीनदयाल सैनी, प्रेमचंद जांगिड़, ओम प्रकाश सैनी,सचिन सैनी, अमरचंद गुर्जर,राम अवतार टांक,नंदलाल मेहरडा,प्रभू प्रजापत, रामपाल कुमावत,नानू राम सैनी,यादराम जांगिड़,शेष नारायण सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]