पुलिसप्रशासन रहा सतर्क,
आरपीएफऔर जीआरपीने रेल सीमापर रखी चौकसी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर व उप वर्गीकरण कानून के निर्णय के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को फुलेरा में भी बंद रखा गया, एससी/ एसटी अधिकार बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में विशाल रैली निकाली गई,
जिसमें सैकडो की संख्या में लोग शांति पूर्वक पैदल मार्च कर आरक्षण में वर्गीकरण के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए इस फैसले को वापस लिए जाने की मांग की । इस दौरान कस्बे में सभी शिक्षण संस्थाएं सहित जरूर सेवाओं को छोड़कर बाजार बंद रहा तथा इसके बाद उपखंड अधिकारी सांभर लेक को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
रैली में शांतिलाल वर्मा,गोपाल लखन,बीएल सांभरिया, जीवणराम बौद्ध,एच के मीना,प्रमोद मीणा , एड. भागचंदसांभरिया,अभिषेक वर्मा,राजेंद्र चोपड़ा,आदित्य चौहान, लक्ष्मीकांत वर्मा, शशिकांत वर्मा,परसराम बधाला,प्रमोद कालावत, गोपाल ढेणवाल,राजेश बंजारा,फकीरचंद सारवान सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे । इस मौके पर फुलेरा थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा मय जाप्ता रैली के साथ समन्वय रखा गया, जबकि रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस
ने स्टाफ के साथ रेल परीसर व रेल सीमा पर सतर्कता बरतते हुए चौकसी बनाए रखी।