फखरुद्दीन खोखर
गणमान्य नागरिकों ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रूण-हर वर्ष की तरह इस बार भी गांव रूण से दो बड़े संघ रामदेवरा मेले में भाग लेकर लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन के लिए पैदल रवाना हुए। श्री भोमियासा पैदल संघ रूण के बैनर तले एक संघ में 40 पैदल यात्री शुक्रवार और दूसरे संघ में 20 पैदल यात्री शनिवार को रवाना हुए।
कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार बंजारा और सहदेवराम गोलिया, जितेंद्र टेलर ने बताया यह दोनों संघ 18वीं बार पैदल जा रहे हैं, इन दोनों संघो को श्री भोमियासा महाराज मंदिर रूण से तिलक लगाकर मुंह मीठा कराकर और गाजे-बाजे के साथ गांव के बाहर तक गणमान्य नागरिकों ने विदा किया।
इन्होंने बताया कि इन दोनों संघ में हर वर्ष की तरह इस बार भी सभी पैदल यात्री अपना खाना पानी ,दवा, बिस्तर का सामान गाड़ियों में साथ में लेकर गए हैं और इन्होंने बताया रास्ते में कई जगहो पर दूसरे गांवो के जरूरतमंद पैदल यात्रियों को फल, फ्रूट ,दवाइयां और खाना भी बांटते हैं। हर वर्ष लोक देवता बाबा रामदेव के प्रति सच्ची भावना से जाने वाले यह यात्री 31 अगस्त को रामदेवरा के मेले में पहुंचकर बाबा के दरबार में ध्वजा व प्रसाद चढ़ाकर देश में खुशहाली व समृद्धि की प्रार्थना करेंगे।