फुलेरा (दामोदर कुमावत)
श्री श्याम मित्र मंडल फुलेरा के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री खाटू श्यामजी की प्रथम पदयात्रा फुलेरा से खाटू मंदिर काचरोदा के लिए 26 अगस्त सोमवार को प्रातः 8:15 बजे शिव मंदिर से प्रस्थान करेगी।

जानकारी देते हुए समाजसेवी संतोष स्वामी ने बताया कि श्री कृष्णा जन्म महोत्सव के उपलक्ष में विशाल व भव्य पदयात्रा श्रीराम नगर माली सैनी समाज भवन स्थित शिव मंदिर से 26 अगस्त सोमवार को प्रातः 8:15 बजे

आरंभ होकर श्री राम नगर अजमेरी गेट, पुराना फुलेरा, बस स्टैंड, गांधी चौक, हलवाई बाजार, इंदिरा मार्केट, बालाजी बाईपास होते हुए काचरोदा प्रवेश कर श्री श्याम मंदिर काचरोदा पहुंचेगी।

Author: Aapno City News






